प्रयागराजः शहर के गंगानगर सर्कुलर रोड की रहने वाली अभिनेत्री आकर्षिका इस समय साउथ की फिल्मों में धूम मचा रही है. उन्होंने बहुत कम समय में कई टीवी सीरियल और मूवी में अभिनय किया है. 10 सितंबर को उनकी नई मूवी ना पेरू राजा रिलीज होने वाली है. यह उनकी साउथ की दूसरी फिल्म है. उन्होंने साउथ की चार फिल्मों में अभिनय किया है. संगम नगरी प्रयागराज के एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली आकर्षिका गोयल के लिए यह राह आसान न थी. कभी मुंबई के एक कमरे में पांच स्ट्रगलर्स के साथ 6 महीने सैंडविच खाकर गुजारने वाली आकर्षिका आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.
सनी लियोनी ऑफ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के रूप में जानी जाने वाली आकर्षिका गोयल मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलुगु फिल्म उद्योग में एक उभरती हुईं अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई हिंदी सीरियल में भी लीड रोल किया है फिल्मों में आकर्षिका के साथ फिल्माए गीत काफी चर्चित हैं. सोमवार को मुंबई से प्रयागराज आईं आकर्षिका ने बताया कि उन्होंने सावधान इंडिया में मुख्य किरदार निभाया है. साथ ही अजब गजब घर जमाई में काम किया. पंजाबी एलबम ख्वाब, छोरा यारा, सात जनम, माई नेम इज राजा में अभिनय किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक आकर्षिका ने सिविल एविएशन का कोर्स किया। उसके बाद कुछ दिनों तक जेट एयरवेज में कार्य किया. पढ़ाई के दौरान कई निजी कम्पनियों के उत्पाद से संबधित एड शूटिंग किया. आकर्षिका के पिता रामाश्रय का निधन हो चुका है. मां डॉ. चंद्रा राज्य परिवहन निगम की सदस्य रही हैं.