प्रयागराजः प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में अपने हुनर, रचनात्मकता व सृजनशीलता के चलते वर्चुअल वर्ल्ड में अलग पहचान स्थापित कर चुकी शिक्षिका ममता मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो गए हैं. एक मिलियन सब्सक्राइबर पूर होने पर यूट्यूब ने उनको गोल्डन प्ले बटन’ व एक्सीलेंस लेटर से सम्मानित किया है. बता दें उनके यूट्यूब चैनल का नाम ‘ममता अंकित’ है.
ममता ने दिसम्बर 2017 में पहली बार यूट्यूब को माध्यम बनाया था. आज यू-ट्यूब पर उनके शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर विषयों पर आधारित वीडियोज देखने वालों की संख्या करोड़ों में है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ममता के काम की सराहना कर चुके हैं.