प्रयागराज जिले के रहने वाले विपिन कुमार ने जिले का नाम रोशन किया है. विपिन कुमार ने संगरूर में आयोजित नेशनल फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की हैमर थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने स्पर्धा में 68.84 मीटर गोला फेककर पहला स्थान प्राप्त किया.
स्वर्ण पदक विजेता विपिन कुमार अब 17 अगस्त से केन्या में आयोजित जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसी प्रतियोगिता में मल्लूपुर मऊआइमा के मो. ताबिज ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता. मो. ताबिज ने 62.21 मीटर गोला फेंका. विपिन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में एथलेटिक्स कोच देवी प्रसाद तथा मो. ताबिज कौशांबी में मो. रुस्तम खान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.