प्रतापगढ़ जिले में 8 साल की बच्ची की गोली मार कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी का नाम नाजिल अली है और इस पर 50 हजार का इलाम भी है. स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार रात नैनी से उसे गिरफ्तार कर किया है. एसटीएफ के सीओ ने बताया कि प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित मुन्नी का पूरा गांव में मई 2020 में प्रेम चंद्र पांडे की बेटी की गोली मारकर हत्या की गई थी. उस मामले में आरोपी वसीम, एखलाक और इसरार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
अभियुक्त अपराधी नाजिल अली फरार हो गया था. इस दौरान वो महारष्ट्र में कारोबार कर रहा था. पुलिस के अनुसार बकरीद का त्योहार आने के कारण वह घर आया था, मगर गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयागराज में छिपने का प्रयास कर रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने उसको दबोच लिया.