प्रयागराज में रविवार को कोरोना से रिकार्ड मौतें हुईं हैं. एक दिन में सबसे अधिक लोगों की जान गई. कोरोना काल में अब तक इतनी संख्या में एक साथ जान नहीं गई थी. वहीं 1628 संक्रमित मिले जबकि 8 लोगों की वायरस से मौत भी हो गई. इससे पहले शनिवार को 1682, शुक्रवार को 1419, गुरुवार को 1129, बुधवार को 1076, मंगलवार को 1084 लोग महामारी की चपेट में आए थे. मौत का आंकड़ा 459 तक पहुंच गया है. सीएमओ कार्यालय के अनुसार, रविवार को जांच में 1628 संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में दूसरे नंबर पर आया प्रयागराज, जानिए पहले नंबर पर कौन
रविवार को कुल 9805 लोगों की जांच की गई. सीएमओ कार्यालय की सूचना के अनुसार स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में 332 संक्रमित भर्ती हैं. यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल में बेड बढ़ाए गए हैं. यहां अब 120 लोग भर्ती हैं. बेली अस्पताल में 156 संक्रमित भर्ती हैं. यूनाइटेड मेडिसिटी से सात मरीज डिस्चार्ज हुए और लेवल थ्री कोविड अस्पताल एसआरएन से 18 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. कोविड के वर्तमान में सभी अस्पतालों में बेड पाने की जद्दोजहद है. स्थिति ऐसी विकट है कि बेड पाने के लिए लोगों को सिफारिश करानी पड़ रही है. जबकि डाक्टरों और चिकित्साधिकारियों के सामने समस्या है कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधाएं सीमित हैं, नए संक्रमितों को भर्ती कैसे करें.