समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन बड़ा उलटफेर किया. सपा ने इलाहाबाद पश्चिमी सीट से ऋचा सिंह को टिकट दिया है. ऋचा ने एसडीएम सदर सौरभ भट्ट के सामने नामांकन दाखिल किया. इसी सीट पर सपा ने अमर नाथ मौर्य को प्रत्याशी बनाया था. अमरनाथ ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था. सपा के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने बताया कि अमर नाथ का नामांकन वापस होगा। ऋचा के टिकट कटने से समर्थक नाराज थे.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पहली महिला अध्यक्ष ऋचा सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह को कड़ी टक्कर दी थी. उन्होंने 60 हजार से ज्यादा मत हासिल किए थे. ऐसे में माना जा रहा था कि ऋचा ही शहर पश्चिमी से सपा कैंडिडेट होंगी. वैसे भी ऋचा पिछले 5 सालों से शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रही हैं. चाहे वह शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के मामले में गरीबों के घर गिराने का मामला हो, कोई अपराध हो या छेड़खानी का मामला, वह हमेशा जनता के बीच खड़ी रही.