प्रयागराज में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द 11 सितंबर को आ रहे हैं. जिसको देखते हुए शहर में दो दिनों के लिए भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. ये नो इंट्री 10 सितंबर से 12 सितंबर तक जारी रहेगी. शहर में वाहनों को लेकर रूट डायवर्जन भी लागू किया जाएगा.
इन रास्तों पर रहेगी नो इंट्रीः
एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया के मुताबिक, कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी के रास्ते प्रयागराज आने वाली रोडवेज की बसों, कार्मिशयल वाहन कोखराज से हाईवे होते हुए नवाबगंज बाइपास, फाफामऊ, तेलियरगंज होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. प्रयागराज से कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए भी यही रास्ता रहेगा. पूरामुफ्ती, धूमनगंज, सुलेम सराय के रास्ते पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.
इन रास्तों से जा सकेंगे वाहनः
प्रयागराज से जौनपुर, वाराणसी को आने-जाने वाली बसों व दूसरे वाहन सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, मेडिकल चौराहा और फिर रामबाग फ्लाइओवर ब्रिज, बैरहना, अलोपीबाग फ्लाइओवर शास्त्री पुल का रूट निर्धारित किया गया है. रीवा, चित्रकूट, मीरजापुर के लिए रामबाग फ्लाइओवर से बैरहना, बांगड़ चौराहा से नया यमुना पुल, लेप्रोसी का रास्ते से बस व अन्य वाहन आवागमन कर सकेंगे.