प्रयागराज में RSS के खंड कार्यवाह मंत्री दिनेश मौर्य पुत्र स्वर्गीय राम सुमेर मौर्य को बदमाशों ने गोली मार दी. आज सुबह 6:00 बजे के करीब मऊ इमा थाने से महज 500 मीटर दूर अज्ञात कारणों से गोली मारी गई. मऊआइमा के दिनेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में परिचालक के पद पर कार्यरत हैं और पत्रकार के भाई हैं. आज सुबह वह अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर की ओर वापस जा रहे थे कि रास्ते में अज्ञात सहयोगियों ने उनके सर पर गोली मार दी. गोली सर में लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो कर सडक़ पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में पुलिस ने दिनेश मौर्या को स्वरूपानी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.