दिल्ली करेगी दिलों पर राज या पंजाब छुड़ाएगा छक्के
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का शनिवार को आगाज हो गया. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. वहीं आज शाम को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार होगा प्रसारण
दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा. दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकता है. साथ ही Hotstar Vip पर भी इसका प्रसारण किया जा रहा है.