पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने अपनी ही मौसी से प्रेम विवाह कर लिया. दोनों की शादी को लेकर घर में खूब हंगामा मचा है. परिजनों और रिश्तेदारों के विरोध को देखते हुए प्रेमी जोड़े ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
ये घटना झारखंड राज्य के चतरा जनपद की है. सदर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में रहने वाले युवक अशोक राणा का अपनी ही मौसी के साथ बीते एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अब दोनों ने साथ रहने और शादी करने का फैसला किया तो हंगामा मच गया है. परिवार वाले दोनों के ऐसे रिश्ते का विरोध कर रहे हैं. विरोध को देखते हुए प्रेमी युगल ने शहर के हीरू नदी स्थित शिव मंदिर में शादी रचाईऔर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. दोनों बालिग है तो पुलिस भी कुछ नही कर सकती है. इसी कारण से पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझाकर घर भेज दिया है.
लड़का हैदराबाद में रहकर प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. वहीं युवक द्वारा रिश्ते की मौसी से ही शादी करने को लेकर परिजनों में काफी नाराजगी है. लड़के की मां अपनी बहन को ही अपनी बहू मानने से इंकार कर रही है. हालांकि इसके बावजूद प्रेमी जोड़ा साथ रहने पर अड़ा हुआ है.