प्रयागराजः जिले का शास्त्री ब्रिज जल्द ही आकर्षण का केंद्र होगा. अब पुल पर सूर्यास्त के बाद पुल रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाने लगेगा. बता दें यह पुल भी माघ मेला क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसी वजह से पर्यटन की दृष्टि से उसमें फसाड़ लाइट लगवाई जा रही है. पर्यटन विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. टेस्टिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है.
बता दें कुंभ मेला 2019 में यमुना व गंगा पर बने पुलों में फसाड़ लाइट लगवाई गई थी. कुंभ के बाद भी लाइटें जलती रहीं, लेकिन बाद में बंद अचानक उसे बंद कर दिया गया. शास्त्री पुल की लाइटें हटा ली गई थी, जबकि यमुना नदी पर बने नए पुल की फसाड़ लाइट को जलाने के लिए किसी संस्था का नाम तय नहीं हो पाया. इस वजह से वो जलना बंद हो गईं.
इसके बाद पर्यटन विभाग ने शास्त्री ब्रिज में स्थायी रूप से फसाड़ लाइट लगाने का निर्णय लिया है. राजकीय निर्माण निगम को सालभर इसे जलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह का कहना है कि शास्त्री पुल पर फसाड़ लाइटें एक-दो महीने में पूरी तरह से लग जाएंगी.