कृषि विभाग की ओर से किसानों की सहूलियत के लिए जिले में बने दो नए विकास खंड श्रृंगवेरपुर और सहसो में किसान कल्याण केंद्र बनाया जाएगा. इसके अलावा फूलपुर में भी पुराने गोदाम के स्थान पर नया किसान कल्याण केंद्र बनाया जाएगा. किसान कल्याण केंद्र बनाने के लिए शासन से बजट और भवन निर्माण की गाइड लाइन सोमवार को शासन द्वारा जारी किया गया. किसान कल्याण केंद्र का निर्माण 80.14 लाख रुपए की लागत में किया जाएगा. केंद्र का भवन दो मंजिला होगा. चालू वित्तीय वर्ष में भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा.
उप कृषि निदेशक वीके शर्मा ने बताया कि किसान कल्याण केंद्र में किसानों को कम कीमत में बीज, रसायन और खेती करने का उपकरण तो मुहैया कराया ही जाएगा बेहतर खेती करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाएगा. केंद्र में किसानों को रात निवास करने और व्यायाम करने की भी व्यवस्था रहेगी. केंद्र के भवन का निर्माण लगभग पांच बिस्वा की जमीन में होगा. कहा कि सहसो और श्रृंगवेरपुर जिले के दोनों नए ब्लॉक बन रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए किसान कल्याण केंद्र बनाने की स्वीकृत मिली है. एक माह के भीतर भवन निर्माण कराने वाली संस्था का चयन हो जाएगा. मार्च से भवन निर्माण शुरू होगा.