प्रयागराजः जिले में हरियाली बनी रहे, इसके लिए कमिश्नर संजय गोयल ने अनोखी पहल की है. उनकी योजना गांव-गांव स्मृति उपवन लगवाने की योजना है. इसके लिए अब तक 32 सरकारी स्थल चिह्नित किए जा चुके हैं. इन जगहों पर जल्द ही फलदार वृक्ष के पौधे लगाए जाएंगे.
उपवन का नाम ग्रामीणों की सहमति से गांव के किसी मानिंद व्यक्ति की स्मृति में रखा जाएगा ताकि लगाव भी रहे और कोई कब्जा भी न कर सके. इसकी देखरेख भी गांव के लोग ही करेंगे. बता दें हर साल नए पौधे लगाने और उसको बचाने का संकल्प भी लिया जाता है लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं पड़ता है. जिसको देखते हुए अब कमिश्नर ने गांव-गांव स्मृति उपवन तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
कमिश्नर संजय गोयल ने बताया कि गांवों में सरकारी भूमि खाली पड़ी है. तमाम जगह लोगों ने कब्जा कर लिया है. वहां मनरेगा के तहत फलदार वृक्ष के पौधे लगवाए जाएंगे. इसकी देखरेख के लिए मनरेगा के तहत के लोग ही तैनात किए जाएंगे. इस तरह गांव-गांव छोटे-छोटे वन तैयार हो जाएंगे. इनकी नियमित निगरानी वन विभाग की टीम करेगी.