प्रयागराजः जिले में सिविल लाइंस के सुभाष चौराहा पर रविवार को सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को निष्पक्ष कराने की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में जुटे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मना किया. जब वे नहीं माने तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराया जाए. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप भी लगाया. साथ ही पुलिस उत्पीड़न का भी आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की. पुलिस ने सुभाष चौराहे से प्रदर्शन करने वाले सपा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराजः बदसलूकी का विरोध करने पर युवती के पिता को पीटकर मार डाला, गांव में तनाव
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग कर रहे हैं. पिछले दिनों जिलाधिकारी और एडीजी से मुलाकात कर सपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा था. जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, एमएलसी डा. मान सिंह यादव, वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव, पंधारी यादव, जोखूलाल यादव, कृष्णमूर्ति सिंह यादव, धर्मराज पटेल, नागेंद्र पटेल, रामानंद भारती, कमल सिंह यादव आदि का कहना है कि सत्ता और प्रशासन द्वारा उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को डराया और धमकाया जा रहा है. फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है. जिला पंचायत सदस्यों एवं उनके परिवार के लोंगो को परेशान करने, अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की जरूरत है.