इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता नितेश सिंह राजपूत की मंगलवार भोर सड़क हादसे में मौत हो गई. प्राथमिक तौर मिली जानकारी के हिसाब से वह किसी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. मूलरूप से भदोही जिले के सीतामढ़ी स्थित कटरा पोस्ट के अरई गांव निवासी राजपूत के साथ यह हादसा भदोही के ही लालनगर में हुई है. जानकारी स्वजनों को भी मिल चुकी है. उनके निधन से छात्रों में शोक है. यहां इविवि से जुड़े उनके साथी भी भदोही के लिए रवाना हो चुके हैं.
ब्वायज हाईस्कूल से पढ़ाई करने के बाद नितेश ने इविवि से बीएएलएलबी में दाखिला लिया. इस बीच वर्ष 2018 में उन्होंने छात्रसंघ चुनाव में भी दांव आजमाया था. उपाध्यक्ष पद पर चुनाव तो लड़े पर सफलता नहीं मिली. नितेश मिलनसार भी थे. उनके निधन से हर कोई स्तब्ध है.