यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार अलकायदा की विंग अंसार गजवा-तुल-हिंद के संदिग्ध आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर ने ATS की पूछताछ में कई राज उगले हैं. पूछताछ में आतंकियों का कनेक्शन प्रयागराज के एक प्रतिष्ठत इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स से निकला है. इसके बाद एटीएस ने बुधवार को संगम नगरी के इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर पूछताछ की है. अभी तक छात्र फरार बताए जा रहे हैं और उनका मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है. फिलहाल एटीएस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं.
इस बात की भी चर्चा है कि यह दोनों छात्र आतंकी संगठनों के लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे. इंजीनियरिंग के छात्र होने के कारण दोनों तकनीकी रूप से दक्ष हैं और यही वजह है कि वह तकनीक का सहारा लेकर आतंकी संगठनों को बढ़ने में मदद कर रहे हैं. हालांकि जिले के पुलिस अफसर ऐसे किसी भी इनपुट या एटीएस के आने की जानकारी से इंकार कर रहे हैं.