उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा में मुजहेडी गांव निवासी दुखीराम मौर्या की बड़ी बेटी आरती की शादी 8 दिसंबर को खलेसरगंज बाजार कुंडा से लगे श्रीपुर अरूहरिपुर गांव निवासी अवधेश मौर्य से तय थी अवधेश नोएडा की कंपनी में काम करता है. घर में शादी की गहमागहमी चल ही रही थी कि दोपहर 12 बजे आरती घर में एक बच्चे को बचाने में छत से गिर गई.
आरती को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. एक्सरे में दोनों पैर में फ्रैक्चर और स्पाइन में चोट की बात सामने आई. वर पक्ष को यह जब यह पता चला तो अवधेश समेत कई बराती आरती के घर पहुंच गए. आरती की बहन से शादी का विकल्प दिए जाने पर अवधेश ने इनकार करते हुए आरती संग फेरों की बात कही.
आरती का इलाज कर रहे डॉक्टरों को सारी स्थिति बताई गई. चिकित्सकों ने अनुमति दी तो करीब सात बजे आरती को एंबुलेंस से घर ले जाया गया. स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े आरती ने अवधेश संग सात फेरे लिए. फिलहाल आरती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिवार वालों के अनुसार ठीक होने के बाद धूमधाम से विदाई की जाएगी.