प्रयागराज में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और दूसरी कोरोना की लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. प्रयागराज में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. गुरुवार को प्रयागराज में कोरोना वायरस के 1173 मामले दर्ज किए गए हैं और 4 लोगों की मौत भी संक्रमण के कारण हो गई है. अब मौत का आंकड़ा 423 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: रात्रि कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, 20 अप्रैल तक रहेगा प्रभावी
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एके तिवारी के अनुसार, गुरुवार को जांच में सर्वाधिक 1129 संक्रमित मिले. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर जांच के अलावा हर जरूरी स्थान पर जांच की जा रही है. 121 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है. एसआरएन से 31 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में जगह-जगह 8695 लोगों की जांच की गई है. गुरुवार को कोरोना से मरने वालों में 33 साल का युवक भी है. इसके अलावा 40 साल के युवक ने भी दम तोड़ दिया. वही 73 साल की महिला की भी उपचार के दौरान मौत हो गई. सभी मरीज हाइपरटेंशन व सांस फूलने की समस्या से ग्रसित थे.