भारत में कोरोना सक्रमण के मामले रोजाना नए रिकार्ड बना रहे हैं. अब तो यह आंकड़ा 50 लाख को भी पार कर गया है. जिस तेजी से भारत में सक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं फिलहाल किसी और देश में ऐसा नही होता दिख रहा है. बुधवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में 24 घण्टे में सक्रमण के रिकार्ड 90,123 मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ कुल सक्रमित लोगो की संख्या50,20,360 हो गई है. वही कोरोना सक्रमण की वजह से बीते 24 घण्टों में 1,290 लोगो की मौत हो गई है. देश में इस बीमारी से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 82,066 है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 9,95,933 हैं. अब तक 39,42,361 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घण्टों में 82,961 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब देशभर में 1705 लैब हो गई हैं जहां कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है. आईसीएमआर के मुताबिक 15 सितंबर को कुल 11,16,842 सैंपल टेस्ट किए गए. इसके साथ ही अब तक टेस्ट किए गए कुल सैंपल की संख्या 5,94,29,115 हो गई है. हालांकि देशभर में जिस हिसाब से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लोगों की चिन्ता भी बढ़ रही है.