प्रयागराज: जिले में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. जिस कारण से सरोजिनी नायडू बाल चिकित्सालय में रविवार को एक बेड पर दो- दो बच्चों का इलाज हो रहा है. 120 बेड के हॉस्पिटल में 200 बच्चों को भर्ती करना पड़ा. ओपीडी में बुखार पीड़ित बच्चों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. प्रयागराज के मंडलीय बाल चिकित्सालय सरोजनी नायडू में कुल 120 बेड हैं. अस्पताल के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनके पास केवल 120 बेड हैं और इस समय 200 बच्चे भर्ती किए गए हैं. इन बच्चों में ज्यादातर बुखार से पीड़ित हैं. अस्पताल प्रशासन को मजबूरन एक बेड पर दो-दो बच्चों को लिटाकर उनका इलाज करना पड़ रहा है.
120 बेड के अस्पताल में 200 बच्चों को भर्ती किए जाने के बाद अस्पताल तीमारदारों से भर गया है. अस्पताल में भीड़ बढ़ने से स्टाफ को भी काम करने में काफी दिक्कत हो रही है. बच्चों के वार्ड में बेरोकटोक लोग आ जा रहे हैं. भीड़ लगा रहे हैं. मना करने के बाद भी तीमारदार मानने को तैयार नहीं हैं. उल्टा स्टाफ नर्स से लड़ने झगड़ने को उतारू हो जाते हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन के सामने बच्चों का इलाज करने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. अब और बच्चों को भर्ती करने से अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं.