जनपद कौशांबी में दिलदहला देने वाले घटना सामने आई है. घर के बाहर चारपाई पर सो रहे फौजी की लाठी डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सुबह लोगों को जानकारी हुई तो गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि जिले के चरवा शेखपुर रसूलपुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार यादव (40वर्ष) पुत्र बचई सेना में सिपाही था. उसकी ड्यूटी अरुणाचल प्रदेश में थी. दो दिन पहले वह छुटटी पर घर आया हुआ था. रविवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर सो रहा था. देररात उसकी लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
सुबह घरवालों को संतोष की हत्या की जानकारी हुई. जानकारी मिलने पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है. संतोष चार भाइयों में दूसरे नंबर का था. बड़े भाई की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी. छोटे भाई भंवर सिंह और राम लौटन घर पर ही रहते हैं. मृतक संतोष का पत्नी सविता से विवाद चल रहा था. पिछले दस सालों से उसकी बेटी सरिता (15वर्ष) और बेटा सोमेश (17वर्ष) मां के सविता के साथ ननिहाल थाना पिपरी के मखउपुर में रहते हैं, संतोष का पत्नी से विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है. वह पत्नी को प्रतिमाह पांच हजार रुपये गुजारा भत्ता भी देता था.