प्रतापगढ़ जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. रविवार देररात घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद बदमाश निकल गए और किसी को भनक तक नहीं लगी. सुबह मृतक की मां जगाने पहुंची तो बेटे का खून से लथपथ शव पड़ा देखकर चीख पड़ी. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे. देखा तो युवक के सीने पर गोली मारी गई थी. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.बता दें कि लालगंज थाना क्षेत्र के अनेहरा गांव का रहने वाला बाइक वर्षीय हरिकेश पाल रविवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर सो रहा था. आधी रात बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सोमवार सुबह हरिकेश की मां ने उसे उठाने के लिए कई बार आवाज दी लेकिन वह कुछ नहीं बोला. इस पर ने उसे उठाने के लिए चादर उठाया तो उसका खून से लथपथ शव देखकर उनकी रूह कांप गई. वह जोर-जोर से चीख पड़ी. शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य और पड़ोस के लोग जुट गए. लोगों ने देखा तो हरिकेश के सीने में गोली मारी गई थी.युवक की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस घरवालों और गांव के लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे क्या वजह थी और किसने हत्या की है.