प्रयागराजः जिले में केवल पेड़ की एक डाल काटने के चक्कर में दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले. दोनों पक्षों के लोगों के बीच में खून खराबा हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष के 8 लोग घायल हो गए हैं जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.
घटना जिले के गंगापार के होलागढ़ इलाके की है. इलाके के मुकुंदपुर मजरा राम गुलाम का पूरा गांव में पेड़ की एक डाल काटने के लिए कल्लू पुत्र बहादुर व संतोष सरोज के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से कई लोग लाठी डंडे और फरसे लेकर जुट गए. दोनों पक्षों में जमकर टकराव हुआ. गांव वालों के आकर झगड़ा शांत कराने तक में आठ लोग जख्मी हो गए थे. गांव के लोगो नें पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को सीएचसी सांगीपुर ले जाकर भर्ती कराया. इनमें दो घायलों सोनू और धनबसहिन की हालत गंभीर होने की वजह से एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्ऱवाई की जाएगी.