प्रतापगढ़ जिले में लगातार लूट, छिनैती और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को पुलिस और बदमाशों से हुई मुठभेड़ में सराफा दुकान में 90 लाख की डकैती करने वाले बदमाशों को दबोचा है. इसके बाद बदमाशों में पुलिस का डर नहीं है. बुधवार की रात जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में लवाना चौराहे के पर स्थित दो सराफा दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और आभूषण समेत लाखों का माल पर हाथ साफ कर दिया. सुबह चोरी की जानकारी होने पर इलाके में खलबली मच गई. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस मौके पर जांच के बाद चोरों की तलाश में लगी है.
प्रतापगढ़ जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के लवाना चौराहे पर दीपचंद पुत्र शीतला प्रसाद, विनय पुत्र रामनाथ, गोपाल जी पुत्र बृजनाथ निवासी लवाना भवानीगंज की आसपास ही ज्वेलरी की दुकान है. बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दीपचंद व विनय की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित हजारों की नकदी उठा ले गए. वहीं, गोपाल जी का शटर तोड़ रहे थे. तभी किसी के आने की आहट पाकर बदमाश फरार हो गए. सुबह जब इसकी जानकारी सराफा कारोबारियों को हुई तो दुकान पर पहुंचे तो सन्न रह गए.