प्रयागराज में चोरों का आंतक, कार से साफ किए दुल्हन के गहने
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी कार से चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम. चोरों ने दुल्हन के करीब तीन लाख के गहने उड़ा दिए. रात में जब घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची जांच में जुटी हुई है लेकिन चोरों को कोई सुराग नहीं लग पाया है.
राजापुर इलाके के निवासी सुरेश कुमार की बेटी की शादी के लिए सिविल लाइंस में एक गेस्ट हाउस को बुक कराया गया था. बारात वाराणसी से आई हुई थी. गेस्ट हाउस में द्वारचार के दौरान जब गहनों की जरूरत हुई तो घर का एक सदस्य कार से गहने निकालने गया. डिक्की खोलकर देखा गया तो गहनों वाली अटैची गायब थी. गेस्ट हाउस के गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही थी लेकिन देर रात चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था.