कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के चक पिन्ह गांव में ज़हरीला खाना खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. दो बच्चों ने खाना नहीं खाया था, इसलिए वह सुरक्षित बच गए. अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि आटे में ही जहरीला पदार्थ मिला था. परिवार के दो सदस्यों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस का मानना है कि ये फूड पॉइजनिंग का केस हो सकता है. हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है.
जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के चक पिन्ह गांव मे बीती रात लगभग 9 बजे के करीब 55 वर्षीय शिवकली की खाना खाने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते शिवकली का 30 वर्षीय पुत्र कंधई, बड़ी बहु सीमा, छोटू बहू संगीता, 5 वर्षीय पोता डीएम और की भी तबीयत ख़राब हो गई.
कई उल्टी होने के बाद शिवकली की घर पर जान चली गई. सुबह इसकी जानकारी हुई तो ग्रमीणों ने अपने जिनी वाहन से सभी बीमार को जिला अस्पताल इलाज़ के लिए ले जाने लगे. रास्ते में ही सीमा और उसके बेटे डीएम की भी सांसे थम गई. जिला अस्पातल के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया.