प्रतापगढ़ जिले में अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चल रहा है. आए दिन बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो रही हैं. शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना मिला कि गोड़े गांव के पास कुछ शातिर बदमाश मौजूद हैं. बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. करीब रात में एक बजे पुलिस ने गोड़े गांव के पास पहुंच गई. एकाएक पुलिस को देखकर बदमाश हड़बड़ा गए. बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक से भागने लगे.
पुलिस ने भाग रहे बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली तीन बदमाशों के पैर में लगी और वो लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. दो अन्य बदमाशों को भागता देख पुलिस ने दौड़ाकर दोनो को पकड़ लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश अभिषेक सरोज और हैदर निवासी गण कोहड़ौर और हलीम निवासी रानीगंज के पैर में गोली लगी. पुलिस ने इसके अलावा भाग रहे संजय सोनी व इरशाद उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बदमाशों के पास से कुछ जेवरात भी बरामद किए है. जेवरात को श्याम बिहारी गली में पड़ी डकैती से संबंधित बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.