मिर्जापुर में सुबह स्नान करते समय अचानक तीन युवक गंगा में डूबने लगे। घाट पर रहने वाले लोगों ने एक युवक को बचा लिया जबकि दो युवक गंगा नदी में डूब गए। सूचना दिए जाने पर पहुंची जिगना थाने की पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश में लग गई है।
प्रयागराज जिले के मांडा थाना के देवा गांव के रहने वाले विकास सिंह कोचिंग संस्थान चलाते हैं। और वह मंगलवार को सुबह कोचिंग के बच्चों को घुमाने के लिए सीतामढ़ी जा रहे थे। रास्ते में पड़ने वाले गांव जिगना थाना क्षेत्र के मिश्रपुर घाट के समीप सभी बच्चे गंगा नदी में नहाने लगे।तभी नहाते समय तीन युवक गहरे पानी में जाने से तीन युवक डूबने लगे। घाट पर रहने वाले कुछ लोगों ने इन तीनों में से एक युवक को बचा लिया। दो किशोर आकाश गुप्ता (17) और सत्यम कनौजिया (17) गहरे पानी में जाने से डूब गए।