प्रयागराजः फाफामऊ पुल मरम्मत कार्य के चलते एक महीने के लिए बंद रहेगा. इस दौरान लखनऊ की ओर जाने और वहां से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी. व्यवस्था क्या होगी, इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस की ओर से पीडब्ल्यूडी को प्लान भेज दिया गया है.
गौरतलब हो कि फैजाबाद-इलाहाबाद मार्ग का चौड़ीकरण होना है. इसी के तहत चार लेन पुल का कार्य जारी है. पुल के बियरिंग, की क्लीनिंग, ग्रीसिंग व आयलिंग का काम पूरा किया जा चुका है. पुल के छतिग्रस्त एक्सपैंशन ज्वाइंट, फुटपाथ के रिपेयर व लेपन कार्य किया जाना बाकी है. पुल पर भारी यातायात के कारण यह संभव न था इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा.
एक सितंबर 2021 से लागू होगा डायवर्जनः
- एसपी यातायात ने जो रूट डायवर्जन लागू किया है वह 1 सितंबर से लेकर के 30 सितंबर तक कुल 1 माह लागू रहेगा.
- यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा लागू किए गए रूट डायवर्जन के अनुसार जो रूट डायर्जन किया गया है वह निम्नलिखित है.
- रायबरेली-प्रयागराज मार्ग पर मध्यम व छोटे वाहनों को फाफामऊ बाजार से होते हुए थरवई, गारापुर, सहसों अंदावां झूंसी होते हुए शास्त्री बि्रज से प्रयागराज जाएंगे.
- रायबरेली-प्रयागराज मार्ग पर बड़े व भारी वाहन का यातायात नवाबगंज बाईपास पर चढ़कर सहसों, अंदावां, झूंसी होते हुए शास्त्री ब्रिज से प्रयागराज जाएंगे.
- एमएनएनआईटी चौराहे पर पहुंचने वाले वाहनों का डायवर्जन भी बीबी की मजार होते हुए बैंकरोड, बालसन, जीटी जवाहर चौराहा होते हुए रायबरेली-प्रतापगढ़ रूट पर जाएंगे.
- रोडवेज की बड़ी बसें व सभी भारी वाहन लोक सेवा आयोग चौराहा से इंडियन प्रेस , बालसन जीटी जवाहर चौराहा झूंसी होते हुए बनारस, जौनपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली की ओर जाएंगे. -हनुमान मंदिर सिविल लाइंस बस अड्डा, जीटी जवाहर चौराहा झूंसी अंदावा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.