प्रतापगढ़ जिले में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों मरने वाले लोग कानपुर जनपद के निवासी थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज पट्टी मार्ग पर टडवा गांव के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. सुबह करीब पांच बजे अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जोरदार भिड़ंत की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोगों की नींद टूटी. वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो कार में फंसे लोग चीख-पुकार कर रहे थे.
आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचित किया. कुछ ही देर में वहां रानीगंज थाने की पुलिस पहुंच गई. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने किसी प्रकार कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी और दो गंभीर रूप से जख्मी थे. कार सवार लोगों के पास मिले कागजात से उनकी पहचान हुई. वे कानपुर से जौनपुर कीजा रहे थे. घायलों को एंबुलेंस से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.