प्रयागराज: गंगापार में जीटी रोड पर पर उतरांव थाना क्षेत्र के एकडला गांव के सामने गुरूवार सुबह जेसीबी लादकर जा रहा ट्रेलर हाइवे से नीचे गिर गया. दुर्घटना में जेसीबी आपरेटर की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हुए. उधर, कौशांबी में दो बाइक के बीच टक्कर होने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
गंगापार में जीटी रोड पर पर उतरांव थाना क्षेत्र के एकडला गांव के सामने गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे जेसीबी लादकर नोएडा से पटना जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर हाईवे की पुलिया से नीचे चला गया. इस दुर्घटना में जेसीबी आपरेटर 29 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी मलकपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में ट्रेलर चालक जावेद निवासी झारखंड तथा खलासी साहिल और हसुउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों से खबर पाकर पहुंची उतरांव थाने की पुलिस ने घायलों का इलाज कराया. साथ ही जेसीबी चालक के शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इन सभी के परिवार के लोगों को भी हादसे की खबर दी गई है.