गुरुवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैकू का पुरवा गांव में स्थित पुल पर सुबह एक ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी के किनारे खाई में जा गिर पड़ा. खाई में गिरने से चालक व खलासी जख्मी हो गए. दोनों को सीएचसी से एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, दर्दनाक मौत
अमेठी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के रहने वाले मान सिंह (30वर्ष) पुत्र शिव प्रसाद ट्रक चलाता है. खलासी अरविद (23वर्ष) पुत्र राम किशेार के साथ गुरूवार को सुबह करीब पांच बजे ट्रक लेकर कौशांबी से मोरंग लाने जा रहा था. जैसे ही वह लेहदरी पुल पर पहुंचा था कि ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिग तोड़ते हुए गंगा नदी के किनारे खाई में जा गिरा. हादसे में चालक व खलासी दोनो जख्मी हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को ट्रक से बाहर निकाला और उन्हें सीएचसी कालाकांकर ले गए. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को स्वरूपरानी हास्पिटल में रेफर कर दिया.