राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हुआ कृषि सुधार से जुड़े दो विधेयक
कृषि सुधार से जुड़े दो बिल राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हो गए हैं। राज्यसभा में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने जवाब दिया। इस दौरान विपक्ष ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया।
देश में कृषि सुधार के लिए दो महत्वपूर्ण विधेयक, कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 को आज राज्यसभा में पारित हुआ।#JaiKisan @AgriGoI @narendramodi pic.twitter.com/t0Wz4TkCno
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 20, 2020
इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार को सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसके पहले विपक्ष के हंगामे को देखते हुए राज्य सभा को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा था। सांसद डेरेक ओ ब्रायन के उपसभापति के सामने रूल बुक को फाड़ दी।
नेता प्रतिपक्ष ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि, नियम के मुताबिक सदन का समय आम राय पर ही बढ़ाया जा सकता है न कि सत्ता पक्ष के नबंर के आधार पर।
कृषि विधेयक राज्यसभा से पास होन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है। संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे।”
भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है। संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2020