प्रयागराज जिले और कौशांबी के बीच पूरामुफ्ती इलाके में गुरुवार दोपहर फतेहपुर घाट पर गंगा स्नान करते आए दो लड़के गंगा में डूब गए. डूबने की चीख-पुकार मची तो मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद सूचना पर फिर परिवार के लोग और पुलिस भी वहां पहुंची. मौके का मुआयना करने के बाद गोताखोरों को तलाश में उतारा गया लेकिन शाम तक किसी डूबे लड़के को गंगा से निकाला नहीं जा सका था.
बता दें हटवा गांव में रहने वाले हकीम अहमद का पुत्र 20 साल का हमजा और अंसार अहमद का पुत्र 17 साल का अमान सुबह गंगा नहाने गए थे तभी यह घटना हो गई. दोनों की तलाश में शाम तक गोताखोर जुटे रहे. परिवार के लोगों ने कुछ मल्लाहों को उतारा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.