प्रयागराज: जिले में सोमवार को चार-चार साल के दो मासूम चचेरे भाई घर की बाउंड्रीवाल के अंदर मौजूद जगत विहिन कुएं में गिर गए. जिससे दोनों की मौत हो गई है. घंटों खोजबीन के बाद शाम को करीब छह बजे उनकी लाश कुएं में उतराती दिखी.
चित्रकूट सीमा पर स्थित शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़ी कला गांव निवासी रामजतन के दो बेटे हैं. छोटा बेटा श्याम जी अपनी पत्नी के साथ सूरत में रहता है. श्याम जी की पत्नी ने चार साल पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जिसमें बेटी की मौत हो गई थी. बेटा दीपक बचा था. जो इस समय अपने दादा-दादी के पास गांव में रह रहा था. रामजी का भी चार साल का बेटा अमन था. दोनों साथ ही खेलते कूदते थे.
सोमवार को सुबह रामजी और उसकी पत्नी, रामजतन और उनकी पत्नी खेत में धान की राेपाई करने गए थे. दोपहर में दोनों बच्चे सो रहे थे. वहीं, घर मर मौजूद दोनों बुआ भी सो गईं. दो बजे के करीब जब रामजी व राम जतन खेत से वापस लौटे तो देखा कि दोनों बच्चे गायब है. उन दोनों की खोजबीन शुरू हो गई. शाम को छह बजे के आस-पास घर की चहारदीवारी के अंदर स्थित कुएं में अमन की लाश उतराती दिखी तो लोगों का शक उधर गया. दो लोग आनन-फानन में कुएं में उतरे तो अंदर अमन के साथ दीपक भी मिल गया. दो मासूम बच्चों की मौत से घर में कोहराम मच गया.