प्रयागराजः विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान मंगलवार की सुबह फतेहपुर के कारोबारी कैलाश प्रताप सिंह की कार से दो लाख रुपये मिले. पूछताछ के दौरान पैसे के संबंध में संतोषजनक जवाब और हिसाब न देने पर उसे जब्त करते हुए थाने के मालखाने में रखवा दिया गया. इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी भेजी गई है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले फूलपुर इलाके में भी फ्लाइंग स्कवायड ने एक कार रोककर उसमें 14 लाख रुपये बरामद किए थे. फिर आयकर विभाग ने जांच की थी.
फ्लाइंग स्क्वायड टीम के कार्यकारी मजिस्ट्रेट श्री शंकर द्विवेदी ने बताया कि विधायक रोड जयराम नगर फतेहपुर के निवासी कैलाश प्रताप सिंह की कार से रुपये बरामद किए गए हैं. वह कारोबार करते हैं, लेकिन कौन सा इस बार में नहीं बता पाए. इसके अलावा रुपयों का कोई हिसाब नहीं दे पाए. पैसा मालखाने में जमा करके रिपोर्ट भेजी गई है. आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है.