प्रयागराजः जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और कैंट पुलिस की टीम ने मंगलवार शाम को अंतरराज्यीय चार पहिया लग्जरी वाहन चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी की एक कार बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश 25-25 हजार रुपए के इनामियां थे. गिरोह के पांच सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है.
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बेली पानी टंकी के पास से वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों जय प्रकाश पांडेय उर्फ छोटू निवासी कानपुर शहर और हरीश उर्फ कालू उर्फ चौहान पुत्र निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने तीन घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबली है. यह लोग एक से एक लग्जरी वाहन के शीशे में टेप लगाकर शीशा तोड़ देते थे. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर लाक और टेबलेट के माध्यम से वाहन के सेंसर को डीएक्टिवेट कर देते थे. फिर नई कोडिंग करके मास्टर की के जरिए कार चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोरी किए गए वाहनों को बिहार के सिवान में लगने वाले मेले में ले जाकर कूट रचित दस्तावेजों के सहारे औने-पौने दाम पर बेच देते थे. इससे पहले 29 जून को इसी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है.