प्रयागराजः जिले में अतरसुइया थाना क्षेत्र के गोलपार्क के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई. आग से दो एटीएम जलकर खाक हो गए. फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया. एटीएम में आग लगने से उसमें मौजूद लाखों रुपये जलने की भी आशंका है. फिलहाल मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है.
अतरसुइया गोल पार्क के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ में सोमवार को अचानक लगी आग देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. उसी बिल्डिंग में पेंट का गोदाम भी था. संयोग अच्छा था कि आग पेंट के गोदाम तक नहीं पहुंची. समय से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.
बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में अपार्टमेंट बने हैं, जिनमें कई परिवार भी रहते हैं. समय रहते अपार्टमेंट भी खाली करा लिया गया. सभी लोगों को बाहर निकलवा लिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने सक्रियता दिखाई और समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हादसे के वक्त मौजूद सिक्योरिटी गार्ड रोहित त्रिपाठी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.