बैंक रोड स्थित एक कचौड़ी की दुकान पर बुधवार दोपहर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. उनके बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद फायरिंग कर दी गई. हादसे में एक छात्र के हाथ में गोली लग गई. दो अन्य छात्रों को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया गय. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताराचंद्र हास्टल के कुछ अंत:वासी बुधवार दिन में बैंकरोड पर कचौड़ी की दुकान पर गए थ. उनका कुछ छात्रों से पुराना विवाद था। दूसरा पक्ष भी दिन में वहीं पहुंच गया. इसके बाद आपस में छींटाकशी शुरू हो ग. दोनों पक्ष वहीं भिड़ गए। हाथापाई के बाद वे एक दूसरे पर पथराव करने लग. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. पथराव और मारपीट में दो छात्रों को काफी चोटें आई. वे लहूलुहान हो गए.
कर्नलगंज इंस्पेक्टर एके दीक्षित ने बताया कि दोनों पक्ष से जख्मी छात्रों का मेडिकल कराया जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएग.