प्रयागराजः जिले में मारकर नहर में फेंकी गई 12 साल की किशोरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लड़की की हत्या उसके चचेरे चाचा ने की थी. पुलिस के मुताबिक जो लड़की मारी गई, वह आरोपी के बच्चों से ज्यादा सुंदर थी, जिसकी वजह से गांव के लोग आरोपी को ताना मारते थे. उसी उलाहना में आरोपी ने किशोरी की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी थी.
बता दें सेमरी तरहार में रहने वाली 11 वर्षीय बालिका की लाश बारा में 30 जुलाई की रात लोहगरा स्थित यमुना पंप नहर में मिली थी. बाद में पता चला कि मृतक बालिक लालापुर के सेमरी तरहार की रहने वाली थी, जो 27 जुलाई से गायब थी. घरवालों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
लालापुर पुलिस ने सोमवार को गांव से ही किशोरी के चाचा रामभवन पुत्र संतलाल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया. 27 जुलाई को अपनी दादी के पास जा रही किशोरी को आरोपी चाचा ने कब्रिस्तान के पास बुलाया और गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद लाश को अपनी साल में बांधकर नहर में फेंक दिया. मोहिनी के शरीर पर मिली रामभवन की साल के जरिए ही पुलिस कातिल तक पहुंच पाई. रामभवन पहले भी हत्या के जुर्म में जेल जा चुका है.