भारत में कोरोना सक्रमण के चलते बहुत सारे काम ठप्प पड़े रहे लेकिन अब धीरे-धीरे काम धन्धे पटरी पर लौट रहें हैं. कोरोना संक्रमण का व्यापक असर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी पड़ा. कोरोना संक्रमण के चलते ही यूपी बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी. ऐसे में बोर्ड की ओर से छात्रों को परीक्षा से पहले जारी होने वाला प्रवेश पत्र नहीं दिया गया. अब यूपी बोर्ड की तरफ से अपनी वेबसाइट पर छात्रों के रोलनंबर जारी किए गए हैं, छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने रोलनंबर जान सकेंगे. बता दें इस रोल नंबर के आधार पर ही परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.
.बोर्ड के सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर रोल नंबर जानने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं स्कूल कोड के जरिये भी रोल नंबर हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों के पास अपने स्कूल के कॉलम में जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल करने और रिजल्ट जाने की सुविधा होगी. यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा नहीं कराए जाने के बाद से परीक्षार्थी एवं अभिभावक परेशान थे कि आखिर में वह बिना रोल नंबर के अपना रिजल्ट कैसे देखेंगे. अब बोर्ड ने छात्रों की समस्या हल कर दी है.
इस लिंक पर क्लिक करके आप रोल नंबर चेक कर सकते हैं- upmsp.edu.in