प्रयागराज में बाइक चोरी करने वाले शातिर 11 चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. बहरिया पुलिस और एसओजी गंगापार की टीम ने अभियुक्तों को बघोला बाजार के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की नौ बाइक और 14 मोबाइल भी बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला कि मऊआइमा के ठेकहा सराय गांव में आरोपित शंकर लाल का सुअर फार्म है, जिसकी आड़ में वह चोरी की बाइक काटता था. पुलिस पकड़े गए लोगों से और भी जानकारी जुटा रही है.
गंगापार के सोरांव, मऊआइमा समेत कई इलाके में लगातार बाइक चोरी हो रही थी. शिकायत मिलने पर एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बहरिया इंस्पेक्टर जेपी शर्मा और एसओजी गंगापार प्रभारी मनोज सिंह की टीम को वाहन चोरों को पकडऩे के लिए लगाया. टीम ने सुराग जुटाया तो कई चोरों के बारे में पता चल गया. इसके बाद शातिरों को घेराबंदी करके पकड़ा गया.
मऊआइमा निवासी सचिन कुमार, विजय सरोज उर्फ गुड्डू, संजय यादव, कृष्ण कुमार पटेल, शिवकुमार यादव उर्फ जलील, शंकर लाल सरोज, बहरिया का नवीन उर्फ बबलू, देवमुनी यादव व मानधाता प्रतापगढ़ के मदन प्रजापति, रमाकांत सरोज, कृष्ण कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया है.