प्रयागराजः शहर में असलहों के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग के वीडियो वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो थरवई थाना के पडिला में स्थित हवाई पट्टी का बताया जा रहा है. जिसमें पांच युवक सफारी गाड़ी पर सवार होकर असलहों का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इनमें से असलहा लिए हुए एक युवक गाड़ी के बोनट पर बैठा जबकि अन्य दरवाजों पर खड़े नजर आ रहे हैं. एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि पहला वीडियो 2015 का बताया जा रहा है. फिलहाल इसमें दिख रहे युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.