प्रयागराज के तराव ग्राम पंचायत क्षेत्र के पास खेतों में आग लगने से दर्जनो किसानों की करीब 40 बीघा क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई. गांव वालों ने तत्परता से आग पर काबू नहीं पाया होता तो क्षति कई गुना ज्यादा हुई होती. आग लगने का कारण अज्ञात है.जा
नकारी के अनुसार तराव ग्राम पंचायत क्षेत्र के एक किसान के गेहूं के खेत में किसी तरह आग लग गई जो तेज हवा बहने के कारण तत्काल आसपास के खेतों में तेजी से फैलने लगी. खेतों में लगी आग को देख कर पास पड़ोस के गांवों के सैकड़ों किसान लाठी डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़ पड़े. मौके पर पहुंचते ही किसान खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को आगे से काट और पीट-पीट कर आग के आगे प्रसार को रोकने का प्रयास किया.करीब दो घण्टे के अथक प्रयास के बाद आग किसी तरह से शांत हुई.