रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक RCB का दामन नहीं छोड़ा है। 2008 में शुरू हुए लीग की शुरूआत से लेकर अबतक कोहली बैंगलोर के लिए ही खेलते आए हैं। 2008 में ही कोहली ने भारत को अंडर-19 वर्ल्डकप का चैंपियन बनाया था जिसके बाद विराट को इस टीम का हिस्सा बना लिया गया।
आईपीएल की शुरूआत इसी महीने से हो रही है लेकिन लीग के शुरू होने से पहले ही कई सारे विवाद खड़े हो रहे हैं जिसमें सीएसके के सुरेश रैना का टीम को छोड़ना सबसे ज्यादा विवादों में रहा। इसी को लेकर विराट ने एक बयान में ये साफ कर दिया है कि वो अपनी फ्रेंचाइजी टीम को कभी छोड़ने की सोच भी नहीं सकते हैं। विराट ने कहा कि “RCB के साथ 12 साल का सफर बेहद शानदार रहा। हमारी टीम तीन बार खिताब के करीब भी पहुंची लेकिन हम अपने फैंस के लिए वो खिताब नहीं जीत पाए। लेकिन हमारी टीम की कोशिश रहेगी कि इस बार हम अपने फैंस के लिए ये खिताब जरूर जीतें. वहीं RCB के फैंस ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, मुझे सम्मान मिला ये शायद ही मुझे किसी और टीम के साथ मिल पाता। टीम के इस व्यवहार की वजह से मैं टीम को छोड़ने की सोच भी नहीं सकता हूं।”
विराट ने कहा कि सीजन अच्छा हो या ना हो इसे लेकर आप भावुक हो सकते हैं, लेकिन जब तक मैं आईपीएल खेलता रहूंगा चाहे हमारा प्रदर्शन कैसा भी हो मैं कभी भी इस टीम को नहीं छोडूंगा। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में RCB तीन बार फाइनल खेल चुकी है लेकिन हर बार खिताब जीतने में नाकाम रही है। वहीं टीम के कप्तान कोहली ने आईपीएल में अबतक कुल 5412 रन बना चुके है जिसमें उनके 5 शतक भी शामिल हैं। अब देखना यह कि क्या कोहली की टीम इस बार खिताब जीतने में कामयाब हो पाती है कि उसे पिछले सीजन की तरह आखिरी स्थान से ही संतोष करना पड़ेगा।