आज कोहली से भिड़ेंगे वार्नर के जाबांज, क्या होगी प्लेइंग इलेवन
आज IPL के 13वें सीजन का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम आमने-सामने होगी. दिग्गजों से भरी दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी. विराट कोहली जहां आरसीबी की कमान संभालेंगे वहीं डेविड वॉर्नर एक बार फिर से हैदराबाद की अगुवाई करेंगे.
दोनों टीमों में ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं. कोहली ने पिछले कुछ सत्र में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन पहली बार खिताब जीतने का उनका सपना अभी पूरा नही हो पाया है.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच में अब तक कुल 15 मैच हुए हैं. जिसमें हैदराबाद ने 8 मैच तो वहीं आरसीबी 6 मैच जीतने में कामयब रही हैं. आखिरी 5 मैचों की बात करें तो दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं तो वहीं एक मैच साल 2017 में बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
टीमें इस प्रकार होंगी-
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मिशेल मार्श, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उडाना, मोईन अली, जोश फिलीप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव