प्रयागराज में आज कौन-कौन सी होंगी गतिविधियां, आप भी जानिए
अगर आप प्रयागराज से हैं या प्रयागराज से किसी भी वजह से आपका लगाव है तो आपको इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपको यह पता चल सके आपके प्रयागराज शहर में आज बुधवार को कहां कौन-कौन सी गतिविधियां होने वाली है. शहर में शांतिपुरम में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कितने बजे और कहां पर होगी. इसके अलावा इविवि में छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का अनशन छात्रसंघ भवन पर कितने बजे होगा. जिले में दिन भर में होने वाली प्रमुख गतिविधियों के बारे में भी इस खबर में जानकारी मिलेगी.
– इविवि में छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का अनशन छात्रसंघ भवन पर सुबह 09 बजे से. कई महीने से लगातार चल रहे इस आंदोलन का कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. आंदोलन को रोज धार दी जा रही है.
– राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच सुबह 10 बजे से. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे को देखत हुए जरूरी है कि लोग कोविड गाइड लाइन दो गज की दूरी बनाएं और मास्क लगाने के साथ ही कोई भी लक्षण दिखने पर जांच भी जरूर कराएं.
– सात ब्लॉकों में किसान कल्याण मिशन योजना के तहत किसान मेले का आयोजन सुबह दस बजे से किया जाएगा.
– कुलभाष्कर आश्रम पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत व्याख्यान सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा.
– मिशन शक्ति के तहत सिविल लाइंस बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम सुबह 11 बजे से होगा.
– परेड मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सुबह ग्यारह बजे से होगा.
– लूकरगंज मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता दोपहर एक बजे से.
– स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के पंजीकरण हाल में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक 2.30 बजे होगी.
– गंगा सेवा अभियानम् की ओर से रसूलाबाद घाट पर गंगा आरती शाम छह बजे
– हरिहर गंगा आरती की ओर से रामघाट पर गंगा आरती शाम छह बजे.