गंगा किनारे के जिलों को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाली प्रदेश सरकार की योजना अब मूर्त रूप ले रही है. मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस वे के लिए 11 जिलों में जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. 12वां जिला प्रयागराज में जमीन लेने के लिए जिला प्रशासन ने सूचना जारी कर दी है. इस जमीन के लिए किसानों को नए दर पर मुआवजा दिया जाएगा.
मेरठ के बिजौली गांव से गंगा एक्सप्रेस-वे शुरू होकर प्रयागराज में फाफामऊ के निकट कानपुर-वाराणसी हाईवे पर मिलेगा. यह हाईवे 12 जिलों से होकर गुजरेगा। 11 जिलों में इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. अब प्रयागराज में जूड़ापुर दांदू से पश्चिम नारा तक कुल 20 गांवों की जमीन ली जाएगी. हाईवे की जद में जिन किसानों की जमीन आएगी, उनको जिला प्रशासन सूचित कर रहा है. छह लेन के इस एक्सप्रेस वे के लिए 120 मीटर चौड़ाई में जमीन ली जाएगी. इसके किनारे ग्रीन बेल्ट भी डेवलप किया जाएगा. पूरे हाईवे पर 16 टोल प्लाजा बनाए जाएंगे. इसके बनने से गंगा किनारे के जिलों का विकास होगा और आवागमन आसान होगा. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे डेवलपमेंट अथारिटी की ओर से कराया जाएगा.
यह एक्सप्रेस वे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे (एनएच 334) पर मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में जूड़ाप़ुर दांदू में एनएच-19 में मिलेगा.
यह एक्सप्रेस वे प्रयागराज के 20 गांवों से गुजरेग. अभी 19 गांवों की जमीन किसानों से खरीदने के लिए सूचना जारी की गई है. एक गांव का कुछ विवाद है, उसे सुलझाने के बाद वहां की भी जमीन ली जाएगी. जमीन मिलने के बाद हाईवे का निर्माण शुरू हो जाएगा.
प्रयागराज के किस गांव में जाएगी कितनी जमीन
गांव जमीन (हेक्टेयर में)
सराय हरीराम – 28.27
खेमकरनपुर – 0.080
माधवपुर मलाक चतुवी – 3.393
सराय अर्जुन उर्फ हरिमंडला – 10.194
जलिया साई – 8.736
बारी – 1.55
सराय नंदन उर्फ समसपुर – 0826
सराय मदन सिंह उर्फ चांटी – 16.193
सराय भरत उर्फ होलागढ़ – 11.96
रोही – 8.280
गिरधरपुर गोड़वा – 13.125
लखनपुर पूरन – 7.190
पूर्व नारा – 26.62
पश्चिम नारा – 19.49
परसोपुर नारी – 7.20
तरपी – 5.195
कमलपुर – 13.134
फतेहपुर तालुका – 4.02
मालापुर – 11.66