पत्नी ने वियोग में पकड़ा बिजली का तार हालत नाजुक, हादसे से इलाज के दौरान उजड़ गया मांग का सिन्दूर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से उसकी पत्नी का हाल-बेहाल हो गया. उसने पति के वियोग में बिजली का तार अपने हाथ से पकड़ लिया. लोगों को जब यह पता चला कि उसने करंट छू लिया है तो किसी प्रकार करंट की चपेट से उसे दूर किया और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. टेवा कौशांबी, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक घाटमपुर से वापस आते समय बंबू पुर के पास बाइक बाइक के टक्कर होने से घायल हो गया था इलाज के दौरान मौत हो गई.