प्रयागराजः नैनी के नए यमुना पुल से कूदकर आत्महत्या रोकने के लिए के लिए आईजी केपी सिंह ने एक पहल की है. शुक्रवार को रेंज कार्यालय में आईजी केपी सिंह ने आरटीओ और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आईजी केपी सिंह ने आत्महत्या को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस बात पर मंथन चला कि अगर पुल के दोनों तरफ तार लगा दिया जाए तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है.
इसके अलावा सड़क सुरक्षा के संबंध में चिह्नित ब्लैक स्पाट को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए किए कार्यों की समीक्षा की. आईजी ने परिक्षेत्रीय जनपदों को जोड़ने वाले सभी मार्गो पर बने टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. इसके बाद परिक्षेत्रीय कार्यालय पर ही आईजी रेंज की अध्यक्षता में रेंज के जनपदों के पुलिस कप्तानों और ज्वाइंट कमिश्नर एक्साइज के साथ बैठक कर शराब माफियाओं पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की.
साथ ही पूर्व में गठित नारकोटिक्स सर्विलांस सेल के साथ, एक्साइज को जोड़कर एक संयुक्त सर्विलांस सेल टीम का गठन किये जाने का निर्देश दिया ताकि शराब माफियाओं पर ठोस कार्रवाई की जा सके.